बांसवाड़ा

रामगंज मंडी से खरीदी थी 26 हजार में दो पिस्तौलें

पुजारी की गोली मारकर हत्या का मामला, डिटेन दो आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस की अगली कार्रवाई, हथियार लेन-देन के दो आरोपी पकड़े

बांसवाड़ाJan 07, 2024 / 09:33 pm

Ashish vajpayee

रामगंज मंडी से खरीदी थी 26 हजार में दो पिस्तौलें

पुजारी की गोली मारकर हत्या के मामले में अहमदाबाद से डिटेन कर लाते समय नया गोलीकांड करने के प्रयास में जख्मी दो आरोपी दूसरे दिन ठीक होने पर सदर पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार किए। इनसे हथियारों का लेन-देन करने वालों की जानकारी पर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पिस्तौलें और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। रविवार शाम को पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि जानामेड़ी में 22 दिसंबर की रात कालभैरव मंदिर के पुजारी रणछोड की हत्या के मामले में आरोपियों जानामेड़ी के ही आकाश खांट पुत्र मोहनलाल खांट, टिम्बागामड़ी निवासी शैलेश पुत्र रमणलाल गर्ग व भागाकोट निवासी नरेशसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत को अहमदाबाद में शनिवार को डिटेन किया गया था। लाते समय इन तीनों ने सदर इलाके में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास किया। शौच के बहाने गाड़ी रुकवाकर सदर सीआई दिलीपसिंह की पिस्तौल छीनकर तानने पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जो आकाश के पैर में लगी। मौके से भागने के प्रयास में गिरने से उसका साथी शैलेश और नरेशसिंह जख्मी हुए। तीनों को एमजी अस्पताल लाया गया। दूसरे दिन शैलेश और नरेशसिंह की हालत सुधरने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात के बाद पिस्तौल और अपना सामान एक बैग में भरकर बांसवाड़ा के बस स्टैंड पर शिव कॉलोनी निवासी साहिल पुत्र विमलकांत जोशी को देना बताया।

इस पर पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया। जोशी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ एक अन्य पिस्तौल, 2 अतिरिक्त मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस व 2 इस्तेमाल कारतूस के खोल बरामद हुए। पुलिस को वारदात के आरोपियों से हथियार सप्लाई करने वाले कोटा के रामंगज मंडी धरनावद बालाजी निवासी हरीश उर्फ हरिहर पुत्र देवीलाल बैरागी की जानकारी भी मिली। इस पर हरीश को भी गिरफ्तार किया गया। हरीश ने 26 हजार रुपए में ये पिस्तौलें उपलब्ध करवाई थीं।

Hindi News / Banswara / रामगंज मंडी से खरीदी थी 26 हजार में दो पिस्तौलें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.