बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : नग्नावस्था में युवती का शव बरामद

शिनाख्त नहीं होने पर शव मोर्चरी में रखवाया

बांसवाड़ाMay 25, 2017 / 08:07 pm

Ashish vajpayee

Banswara : Young woman naked dead body found

सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के पास पानी वाला गढ़ा की तरफ जा रही मुख्य सड़क के किनारे गुरुवार सुबह एक युवती का नग्नावस्था में शव बरामद हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
सूचना पर सेनावासा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस इस मामले में फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
सीआई बाबू लाल रैगर ने बताया कि तेजपुर गांव के पास एक खेत में नग्नावस्थ में युवती का शव पड़ा होने की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे सेनावासा पुलिस को मिली। पुलिस वहां पहुंची तो करीब 100-150 ग्रामीण सड़क के पास ही खड़े हुए थे।
इस पर पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पार्ई। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है, जिसके हाथ पर अंग्रेजी के अक्षर एल और एम लिखे हैं। युवती के कपड़े शव के पास ही पड़े हुए थे, जो फटे पुराने थे। युवती के मुंह से हल्का खून भी निकला हुआ था।
पड़ोसी गांव तक भी पूछताछ

पुलिस ने आस-पास के गांवों में युवती की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। पड़ोसी थानों में भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार शिनाख्त नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : नग्नावस्था में युवती का शव बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.