चोरों की अजीबोगरीब हरकत जानकर खूब हंसे लोग, जानें क्या-क्या किया इन नाराज चोरों ने
Banswara News : बांसवाड़ा के पालोदा में चोरों की अजीबोगरीब हरकत को जानकर खूब हंसे लोग। चोरों को सूने घर में जब कुछ न मिला तो नए कपड़े पहनकर फरार हुए। जानें और क्या-क्या किया नाराज चोरों ने।
पालोदा. चोरी की घटना के बाद चोरों द्वारा छोड़े गए पुराने कपड़े और खाली पड़े ड्रम, जिससे गेहूं चोरी हुआ।
Banswara News : पालोदा कस्बे के एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घर से 6 बोरी गेहूं और घरेलू सामान चोरी हुआ है। बदमाशों ने चोरी से पहले अलाव जलकर ठंड भगाई और पुराने कपड़े छोड़ नए पहनकर फरार हो गए। 6 बोरी गेहूं चौरी होने से अनुमान है कि घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने फुर्सत से वारदात को अंजाम दिया। जब चोरों की इस अजीबोगरीब हरकत का पता चला तो जनता खूब मुस्कुराई।
20 जनवरी को हुआ वारदात का खुलासा
वारदात कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में परशुराम चोक के सामने स्थित देवजी बावसी मंदिर क्षेत्र में निवासरत तुलसी पत्नी स्व. गटूलाल मालीवाड अपने परिवार के साथ 30-35 वर्ष से इन्दौर में निवासरत हैं। इस कारण उनका घर सूना था। वारदात का खुलासा 20 जनवरी को हुआ। उनका पुत्र राजू ससुराल सरेड़ी बड़ी से पत्नी गीता के साथ पालोदा अपने घर आया तो घर अस्त-व्यस्त मिला। मकान मालिक तुलसी ने लोहारिया थाने में 25 जनवरी को रिपोर्ट दी। इसमें कि 20 जनवरी को उनका बेटा राजू बीमार बहू को लेकर पालोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। यहां से घर पहुंचा तो देखा कि पीछे दीवार में एक बड़ा छेद है। इस पर मुख्य द्वार खोला तो अलमारियां खली पड़ीं थी। सामान, गेहूं व कपड़े बिखरे पड़े थे।
सरिए से खोदी दीवार
चोरों ने घर में रखे कागज, लाइट बिल व फोटो फ्रेम आदि से अंगीठी जलाकर अलाव तापकर ठंड दूर की। इसके साक्ष्य मौके पर मिले हैं। चोरों ने दीवार खोदने में लोहे के एक लम्बे सरिये का प्रयोग किया, जो मौके पर मिला।