यों मिली राहत
स्वायत्त शासन विभाग ने 21 अक्टूबर को स्थानीय निकाय विभाग के यूनिफाईड निजी निक्षेप खाते में जमा राशि से अक्टूबर के लिए कार्मिकों के वेतन भत्तों के भुगतान के लिए 158 करोड़ 26 लाख दो हजार रुपए की साख सीमा संचालन पोर्टल पर निकायों को नवम्बर तक की अवधि के लिए जारी की थी। संचालन पोर्टल में तकनीकी समस्या होने से राशि का व्यय किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में साख सीमा के लिए जारी स्वीकृति आदेश को निरस्त कर चुंगी पुनर्भरण अनुदान के अन्तर्गत कार्मिकों के माह अक्टूबर के वेतन भत्तों के समायोजन के लिए उक्त राशि निकायों के निजी निक्षेप खातों में राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति देकर बड़ी राहत दी है।
इनका कहना है
राज्य सरकार व विभाग के राशि हस्तांतरण के निर्णय से स्थायी कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रमुख समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है। इससे प्रतिमाह वेतन के लिए अतिरिक्त राशि की व्यवस्था करने की दिक्कत दूर होगी और बचत राशि का उपयोग नगर के विकास कार्य में किया जा सकेगा।जैनेन्द्र त्रिवेदी,
सभापति, नगर परिषद, बांसवाड़ा।