चार धरे, एक भागा
मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी की और चार जानों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास दो धारदार चाकू, एक तलवार, एक लोहे की टामी, लोहे का पाइप, लाल मिर्ची पाउडर मिला, जिसे जब्त किया। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने दोनों ज्वैलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाना बताया। अंधेरा होने से इस दौरान एक आरोपी मौके से भाग छूटा।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र सुखलाल चरपोटा, निवासी निचला घण्टाला, रामेश्वर पुत्र लालशंकर निनामा निवासी गागरी घाटीपाड़ा, विक्रम पुत्र गेबीलाल निनामा निवासी गागरी घाटीपाड़ा तथा ईश्वर पुत्र रमेशचंद्र गोदा निवासी रघावा तेजपुर को गिरफ्तार किया है। उनका एक अन्य साथी गना निवासी कांकरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। उसे नामजद किया गया है।
चोरी व नकबजनी की वारदातें कबूली
आरोपियों ने पूछताछ में तलवाडा, घाटोल, बागीदौरा, बस्सीआडा, बांसवाडा शहर में चोरी एवं नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपी दिन में कस्बों में घूमकर दुकान की रैकी करते और दुकान के आसपास की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते। इसके बाद रात्रि में मौका मिलने पर वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते थे। ज्वैलर्स के यहां लूट के लिए भी चार-पांच दिन पूर्व रेकी की थी।
एक एचएस, कई मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम, जीतू उर्फ जितेन्द्र तथा फरार गना के खिलाफ बांसवाडा के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज हैं। गना थाना सदर का हिस्ट्रीस्टर है। जीतू पूर्व में गैंगरेप के मामले में भी जेल जा चुका है।