यह है निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन व उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन-पत्रों की संवीक्षा बुधवार को होगी और नामांकन वापसी गुरुवार तक की जा सकती है। 20 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।यह है बोर्ड की स्थिति
नगर पालिका कुशलगढ़ में कुल 20 वार्ड हैं, जिनमें भाजपा का पूर्ण बहुमत है।भाजपा – 15
कांग्रेस – 2
निर्दलीय – 3 यह भी पढ़ें : राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की कवायद, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
ये है रोचक स्थिति
1- कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद एसटी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित है।2- कांग्रेस के पास जनजाति वर्ग का पार्षद न होने से वह अपना प्रत्याशी नहीं उतार सकती।
3- भाजपा में गुटबाजी की आशंका के चलते अध्यक्ष पद का चुनाव दिलचस्प हो सकता है।
पति को सरकार ने दिखाया था बाहर का रास्ता
पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा पर नियम विरुद्ध वाहन खरीद और फर्म विशेष को टेंडर देने जैसे आरोपों की पुष्टि के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर छह साल तक चुनाव लड़ने से रोक दिया था। निलंबन के बाद भाजपा के वार्ड 12 के पार्षद जितेंद्र अहारी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।यह है निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन व उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन-पत्रों की संवीक्षा बुधवार को होगी और नामांकन वापसी गुरुवार तक की जा सकती है। 20 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।पार्टी ने अभी घोषित नहीं किया अधिकृत प्रत्याशी
अध्यक्ष पद के लिए अभी तक पार्टी ने कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है। प्रदेश स्तर से पदाधिकारियों की टीम पार्षदों से चर्चा के बाद अधिकृत नाम की घोषणा करेगी।जिनेन्द्र सेठिया, अध्यक्ष, नगर भाजपा मंडल
संगठन तय करेगा, आज होगा नामांकन
पार्टी ने प्रमिला को सिम्बल नहीं दिया है। संगठन तय करेगा, फिर मंगलवार को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेगा।लाभचंद पटेल, जिलाध्यक्ष, भाजपा यह भी पढ़ें : Holidays : राजस्थान के इस जिले के कलक्टर ने घोषित किए 2 स्थानीय अवकाश यह भी पढ़ें : राजस्थान में पशुपालकों को बड़ी राहत, मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई