बांसवाड़ा

मानसून की बारिश में रह-रहकर भीग रहा वागड़, पानी की आवक से खुले है माही बांध के गेट

– Rain In Banswara Rajasthan, Mahi Dam Banswara
– बांसवाड़ा में बारिश का दौर फिर शुरू- कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का सिलसिला

बांसवाड़ाSep 09, 2019 / 12:04 pm

deendayal sharma

मानसून की बारिश में रह-रहकर भीग रहा वागड़, पानी की आवक से खुले है माही बांध के गेट

बांसवाड़ा. कुछ दिनों के ब्रेक के बाद बांसवाड़ा जिले में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। मध्यरात्रि में मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार को भोर से आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी का सिलसिला चला। इस बीच, माही और एराव नदी से पानी की आवक बनी रहने से माही बांध के चार गेट खुले हैं। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से जिले में गर्मी और उमस ने बैचेनी बढ़ा दी थी। उसके बाद घटाएं छाने का क्रम रहा, लेकिन बारिश के आसार नहीं बने। फिर रविवार शाम को मौसम ने करवट ली और देरशाम को बूंदाबांदी के बाद मध्यरात्रि में कुछ देर ही सही, जमकर बारिश हुई।
देवझूलनी एकादशी : रामरेवाडिय़ों में विराजित होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे ठाकुरजी, गूंजेंगे जयकारे

इसके उपरांत सोमवार सुबह बांसवाड़ा शहर के अलावा ठीकरिया, जौलाना, परतापुर, छोटी सरवा, भूंगड़ा, पालोदा, घाटोल समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी का क्रम रहा। हालांकि इससे वर्षा के आंकड़े कम रहे, लेकिन अमूमन पर्युषण के उत्तराद्र्ध और अनंत चतुर्दशी पर बारिश होती है, इस लिहाज से मानसून की मेहर अब बनी रहने की संभावना है। इधर, जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय और कुशलगढ़ में 3-3 मिलीमीटर, केसरपुरा, घाटोल, और बागीदौरा में 5-5 मिमी और जगपुरा में 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बांसवाड़ा में यह धातु की गणेश प्रतिमाएं, देती है पर्यावरण और जल संरक्षण का पैगाम…

मेंटेन किया जा रहा माही का जलस्तर 281.38 मीटर
इधर, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में 11 हजार 893 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बांध का जलस्तर 281.38 मीटर बनाए रखते हुए सोमवार सुबह भी चार गेट खुले रखते हुए 15 हजार 214 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सुरवानिया, घाटोल क्षेत्र के हरो सहित छोटे-बड़े बांधों में भी हल्की बारिश के साथ पानी की आवक है।

Hindi News / Banswara / मानसून की बारिश में रह-रहकर भीग रहा वागड़, पानी की आवक से खुले है माही बांध के गेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.