देवझूलनी एकादशी : रामरेवाडिय़ों में विराजित होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे ठाकुरजी, गूंजेंगे जयकारे इसके उपरांत सोमवार सुबह बांसवाड़ा शहर के अलावा ठीकरिया, जौलाना, परतापुर, छोटी सरवा, भूंगड़ा, पालोदा, घाटोल समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी का क्रम रहा। हालांकि इससे वर्षा के आंकड़े कम रहे, लेकिन अमूमन पर्युषण के उत्तराद्र्ध और अनंत चतुर्दशी पर बारिश होती है, इस लिहाज से मानसून की मेहर अब बनी रहने की संभावना है। इधर, जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय और कुशलगढ़ में 3-3 मिलीमीटर, केसरपुरा, घाटोल, और बागीदौरा में 5-5 मिमी और जगपुरा में 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बांसवाड़ा में यह धातु की गणेश प्रतिमाएं, देती है पर्यावरण और जल संरक्षण का पैगाम… मेंटेन किया जा रहा माही का जलस्तर 281.38 मीटरइधर, उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में 11 हजार 893 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बांध का जलस्तर 281.38 मीटर बनाए रखते हुए सोमवार सुबह भी चार गेट खुले रखते हुए 15 हजार 214 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सुरवानिया, घाटोल क्षेत्र के हरो सहित छोटे-बड़े बांधों में भी हल्की बारिश के साथ पानी की आवक है।