scriptबांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला, प्रज्ञा केवलरमानी को मिली जिम्मेदारी | Banswara Divisional Commissioner Dr. Neeraj K Pawan Transferred Pragya Kewalramani gets Additional Charge | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला, प्रज्ञा केवलरमानी को मिली जिम्मेदारी

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में शुक्रवार देर रात नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ। बांसवाड़ा के पहले संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह प्रज्ञा केवलरमानी को बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

बांसवाड़ाSep 07, 2024 / 04:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Divisional Commissioner Dr. Neeraj K Pawan Transferred Pragya Kewalramani gets Additional Charge

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा व प्रज्ञा केवलरमानी को बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार (इनसेट में)

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में नौकरशाही में हुए बड़े फेरबदल ने बांसवाड़ा को भी प्रभावित किया है। इससे बांसवाड़ा के पहले संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर अतिरिक्त प्रभार अब टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी 108 अफसरों की सूची के अनुसार आईएएस पवन को खेल विभाग में शासन सचिव, जयपुर की नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. पवन करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बांसवाड़ा संभाग घोषित होने के बाद अगस्त,2023 में पहले आयुक्त नियुक्त किए गए थे। अब उनकी जगह 2010 बैच की आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी लेंगी। केवलरमानी बतौर उपायुक्त इससे पहले वाणिज्यिक कर विभाग और आबकारी विभाग में सेवाएं दे चुकी हैं।

जिला परिषद सीईओ का उदयपुर तबादला, 5 उपखंड अधिकारी भी बदले

राज्य सरकार ने 386 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में बांसवाड़ा में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। जिला परिषद के सीईओ और बांसवाड़ा, कुशलगढ़, गढ़ी घाटोल व छोटी सरवन उपखंड अधिकारी बदल गए हैं। कार्मिक विभाग ने संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किया। जिला परिषद सीईओ डॉ. वीसी गर्ग को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के रजिस्ट्रार पद पर स्थानान्तरित करने के बाद नया सीईओ नहीं लगाया। बांसवाड़ा एसडीओ पीसी रेगर को प्रतापगढ़ जिले में अरनोद एसडीएम, जबकि उनकी गजह भीलवाड़ा के करेड़ा एसडीएम बंशीधर योगी को यहां भेजा।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए कलेक्टर, जानें नए का नाम

एसडीओ अंजू शर्मा को कुशलगढ़ लगाया गया

गढ़ी से एसडीओ अंजू शर्मा को कुशलगढ़ लगाया गया है, जबकि जबकि कुशलगढ़ से दिनेश कुमार मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त बनाया। गढ़ी में शर्मा की जगह अब जहाजपुर, शाहपुरा के एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार जिम्मा संभालेंगे। घाटोल से एसडीएम यतींद्र पोरवाल को पीपलखूंट भेजा, वहीं उनकी जगह फिलहाल किसी को नहीं लगाया। छोटी सरवन में सागवाड़ा से उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ को लगाया है।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का तबादला, प्रज्ञा केवलरमानी को मिली जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो