कोविड वेक्सीन बनाने, धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर राजस्थान के शहर बांसवाड़ा में कविता पाटीदार ने आगे कहा, केंद्र की आवास, बीमा, आयुष्यमान, जल जीवन सहित दर्जनों योजनाओं से किसान, गरीब, बीमार लाभान्वित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Video : कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल होंगे लालचंद कटारिया!
वागड़ के परिपेक्ष्य में बात कर कविता पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश में कई जिलों में छह घंटे बिजली नहीं मिली। यहां अपेक्षित लाभ नहीं मिलने से वागड़ के पशुपालकों द्वारा डेयरी उत्पाद गुजरात भेजे जा रहे हैं। देहात में सड़कें खराब हैं। इस दशा पर अब डबल इंजन सरकार होने से राजस्थान में काम होगा। हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान ही तीन बार बिजली कटने के हालात पर चर्चा को उन्होंने टाल दिया। इस दौरान जिला भाजपा से कृष्णा कटारा, लीला पडियार, पार्टी के जिला प्रवक्ता संजय पंड्या भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : मेवाड़-वागड़ में कब होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा, इन उम्मीदवारों पर मंथन जारी