नई गाडिय़ों में जगह ज्यादा सहुलियतें भी : – यहां आईं बीएस-4 नई गाडिय़ों में पुरानी के मुकाबले सीटों के बीच जगह निकाली गई है, जिससे यात्रियों को उठने-बैठने में दिक्कतें कम होंगी। हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग स्लॉट हैं, वही महिला सुरक्षा के लिहाज से एसओएस यानी किसी तरह की परेशानी पर संकेत देने अलार्म स्वीच लगाए हैं। बस में दो अग्निशमन यंत्र तो हैं ही, आगे और पीछे की तरफ डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे गाड़ी के रूट की जानकारी यात्रियों को आसानी से मिल सके। इसके अलावा नई बसों में चालक और परिचालक के लिए माइक की सुविधाएं भी हैं।
कायदे से चाहिए 75 बसें, 52 ही हैं काम की : – कायदे से बांसवाड़ा डिपो को 70 से 74 शिड्यूल सुचारू रूप से चलाने के लिए 75 बसें चाहिए, लेकिन अभी केवल 52 बसें ही काम की हैं। इनमें भी कुछ मार्च-अप्रैल तक कंडम घोषित होने को है। ऐसे में कुछ और गाडिय़ां मिलने पर ही सभी रूट पर संचालन होगा। गौरतलब है कि 2011 की 14 गाडिय़ां कंडम होने पर पूर्व में जमा करवाई जा चुकी हैं।