scriptदीपावली पर अपने गांव जाने वालों की बल्ले-बल्ले | राजस्थानी प्रवासियों को रेलवे का दिवाली तोहफा | Patrika News
बैंगलोर

दीपावली पर अपने गांव जाने वालों की बल्ले-बल्ले

रेलवे ने दीपावली की छुट्टियों में अपने घर जाने वाले प्रवासियों को आराम दायक सवारी का तोहफा दिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 16534/16533 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु को भगत-की-कोठी पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया है।

बैंगलोरOct 14, 2024 / 07:47 pm

Yogesh Sharma

रेलवे ने ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच
राजस्थानी प्रवासियों को रेलवे का दिवाली तोहफा


बेंगलूरु. रेलवे ने दीपावली की छुट्टियों में अपने घर जाने वाले प्रवासियों को आराम दायक सवारी का तोहफा दिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 16534/16533 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु को भगत-की-कोठी पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने परिचालन बाधाओं और भगत-की-कोठी तथा जोधपुर स्टेशनों पर समय की पाबंदी/गतिशीलता में सुधार के कारण ट्रेन संख्या 16534/16533 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को भगत-की-कोठी स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 16534 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जोधपुर के बजाय भगत-की-कोठी स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से जोधपुर के बजाय भगत-की-कोठी स्टेशन से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 16534 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14:15 बजे भगत-की-कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 06:20 बजे भगत-की-कोठी स्टेशन से ही रवाना होगी।
ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ाए
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने दीपावली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 22497 श्री गंगानगर-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में 14 से 28 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। ट्रेन संख्या 22498 तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। ट्रेन संख्या 19667 उदयपुर सिटी-मैसूरु हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 14 से 28 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। ट्रेन संख्या 19668 मैसूरु-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 17 से 31 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच अस्थायी रूप से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Bangalore / दीपावली पर अपने गांव जाने वालों की बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो