22 विदेशी सैलानी निकले दक्षिण के ट्यूर पर
कर्नाटक राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करने वाली गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन इस सीजन के पहले ट्यूर के लिए शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से रवाना हुई। इस अवसर पर राज्य के पर्यटन मंंत्री एच.के.पाटिल व मुख्य सचिव शालिनी रजनीश उपस्थित थे।
पांच रात छह दिन का है ट्यूर
गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करने वाली गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन इस सीजन के पहले ट्यूर के लिए शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से रवाना हुई। इस अवसर पर राज्य के पर्यटन मंंत्री एच.के.पाटिल व मुख्य सचिव शालिनी रजनीश उपस्थित थे। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि गोल्डन चैरियट ट्रेन कर्नाटक की प्रतिष्ठित ट्रेन है। इसका शनिवार को उद्घाटन हुआ है। ट्रेन निर्धारत समय से करीब 20 मिनट विलंब से रवाना हुई। मंत्री व अधिकारी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना ही भूल गए और ट्रेन 09:50 बजे प्रस्थान कर गई।
इस ट्रेन में सवार हुए विदेशी सैलानियों को मैसूरु, नंजनगुड और हम्पी सहित अनेक पर्यटन व पुरा महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। मुख्य रूप से यह ट्रेन दक्षिण भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू कराने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन तमिलनाडु और केरला की सभ्यता, पुरा महत्व एवं संस्कृति से भी अवगत कराएगी। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बेंगलूरु से बंडीपुर, मैसूरु, हलेबिडु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा होते हुए वापस बेंगलूरु पहुंचेगी। यह यात्रा 5 रात और 6 दिनों में पूरी होगी। प्रति व्यक्ति किराया प्रति 800 डॉलर प्रतिदिन है।
इस अवसर पर विशेष तौर पर दिल्ली से आए आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने ‘पत्रिका’से बातचीत में कहा कि गोल्डन चैरियट ट्रेन के उद्घाटन समारोह में आईआरसीटीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में कुल 22 विदेशी सैलानी, 10 इन्फ्लूएंसर, ब्लॉगर सहित कुल 32 लोग इस ट्रेन में गए हैं। यह ट्रेन बेंगलूरु से मैसूरु, मैसूरु से महाबलिपुरम, महाबलिपुरम से तंजावुर, चेट्टीनाल, कोचीन, कुमारकॉम होने के बाद बेंगलूरु पहुंंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रिप को ज्वैल्स ऑफ साउथ नाम दिया गया है। इस ट्रेन में 13 डबल बैड वाले केबिन, 28 ट्विन बेड वाले इनमें 16 केबिन तीन बैड वाले और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन के साथ विश्व स्तरीय ऑन-बोर्ड आवास सुविधा दी गई है। ट्रेन अपने 40 केबिन में 80 मेहमानों को समायोजित कर सकती है।Hindi News / Bangalore / 22 विदेशी सैलानी निकले दक्षिण के ट्यूर पर