साध्वी ज्योति ने कहा संवत्सरी का महान पर्व जैन समाज के लिए महा स्नान का पर्व है महाकुंभ का स्नान है या अंत:करण की व्याधि को मिटाकर शुद्धि का चिकित्सा पर्व है स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तथा भविष्य की प्रतिबद्धता के लिए कार्य सिद्धि का पर्व है। धर्मसभा ने धर्मस्थला के सुरेन्द्र कुमार जैन, स्वस्ति कुमार जैन पहुंचे। साध्वी ने माला प्रदान करते हुए कहा जैन एकता का अद्भुत नजारा की श्वेताम्बर दिगम्बर दोनों एक साथ हैं। 11 उपवास अनुराग चोपड़ा, सबसे छोटी उम्र में मकाना गार्डन में तप करने वाला दक्ष गोटावत, जोड़े से अठाई करने वाले प्रवीण बोहरा, नीतू बोहरा, करीब 24 से अधिक अठाई हुई हैदराबाद से संयम बोहरा ने, 9 उपवास किए 75 से अधिक तेला तप सभी का संघ द्वारा स्वागत हुआ। साध्वी अक्षयज्योति ने कहा खुद में लौट आओ। साध्वी अक्षदा ने अन्तकृत दशांग सूत्र पढ़ा व गीत भी पेश किया।