मैसूरु में बार्क के प्रशासनिक अधिकारी -3 टीके बोस ने गुरुवार को येलवाल थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि विज्ञान विषयक अधिकारी गुल्ला 17 सितम्बर से ही ड्यूटी पर नहीं आए हैं। पुलिस को संदेह है कि गुल्ला कुछ समय से अवसाद की समस्या से परेशान थे।
पांच अक्टूबर को फोन पर गुल्ला से संपर्क बोस के अनुसार कार्यालय ने पांच अक्टूबर को फोन पर गुल्ला से संपर्क किया था तब उन्होंने कहा था कि वह छह अक्टूबर को ड्यूटी पर लौट आएंगे, लेकिन वह नहीं आए।
बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद बार्क में ही काम करने वाले गुल्ला के एक पड़ोसी ने बताया कि उनका घर खुला हुआ था और दोपहिया वाहन भी दिखाई नहीं दिया।