scriptकर्नाटक में भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर का वैज्ञानिक लापता | Scientist of Bhabha Atomic Research Center missing in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर का वैज्ञानिक लापता

17 सितम्बर से ड्यूटी पर नहीं आए

बैंगलोरOct 10, 2020 / 10:18 pm

Santosh kumar Pandey

bhabha.jpg
बेंगलूरु. भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Center) (बार्क) में कार्यरत एक युवा वैज्ञानिक चार दिनों से मैसूरु के येलवाल से लापता हैं। वैज्ञानिक अभिषेक रेड्डी गुल्ला आंध्रप्रदेश के चित्तूर के मूल निवासी हैं। उनके परिजनों के अनुसार वह छह अक्टूबर की दोपहर दोपहिया वाहन पर गए थे, उसके बाद से नहीं लौटे हैं। रेड्डी ने एक साल पहले रिसर्च सेंटर में नौकरी शुरु की थी।
मैसूरु में बार्क के प्रशासनिक अधिकारी -3 टीके बोस ने गुरुवार को येलवाल थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि विज्ञान विषयक अधिकारी गुल्ला 17 सितम्बर से ही ड्यूटी पर नहीं आए हैं। पुलिस को संदेह है कि गुल्ला कुछ समय से अवसाद की समस्या से परेशान थे।
पांच अक्टूबर को फोन पर गुल्ला से संपर्क

बोस के अनुसार कार्यालय ने पांच अक्टूबर को फोन पर गुल्ला से संपर्क किया था तब उन्होंने कहा था कि वह छह अक्टूबर को ड्यूटी पर लौट आएंगे, लेकिन वह नहीं आए।
बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद बार्क में ही काम करने वाले गुल्ला के एक पड़ोसी ने बताया कि उनका घर खुला हुआ था और दोपहिया वाहन भी दिखाई नहीं दिया।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक में भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर का वैज्ञानिक लापता

ट्रेंडिंग वीडियो