scriptसौभाग्य मुनि का समाज में बड़ा योगदान: साध्वी मणिप्रभा | Saubhagya Muni's big contribution to the society: Sadhvi Maniprabha | Patrika News
बैंगलोर

सौभाग्य मुनि का समाज में बड़ा योगदान: साध्वी मणिप्रभा

गणेशबाग स्थानक में पुण्यतिथि समारोह

बैंगलोरOct 29, 2023 / 08:28 pm

Santosh kumar Pandey

jain dharm
बेंगलूरु. गणेशबाग स्थानक में साध्वी मणिप्रभा, साध्वी विजयलता, साध्वी प्रतिभा, साध्वी रिद्धि, साध्वी पुनित ज्योति आदि के सान्निध्य में श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि का तृतीय पुण्यतिथि समारोह मनाया गया । साध्वी मणिप्रभा ने कहा कि मेवाड़ के आकोला में जन्मे सौभाग्यमुनि ने जैन समाज में साहित्य लेखन से बहुत योगदान दिया है। साध्वी विजयलता ने कहा कि उन्होंने 34 वर्षों तक श्रमण संघ की सेवा के साथ संचालन किया है। श्रमण संघ में सभी को उनका जन्मोत्सव व पुण्योत्सव मनाना चाहिए। साध्वी प्रतिभा ने कहा कि वह जिनशासन में श्रमण संघ के अनमोल संत रत्न थे । संस्कृति को सुरक्षित रखने व श्रमण संघ को सुदृढ़ रखने के लिए बहुत पुरूषार्थ किया। साधु – साध्वियों को शिक्षा स्वाध्याय के लिए सदैव प्रेरणा प्रदान करते थे ।
साध्वी ऋद्धि ने कहा कि सौभाग्यमुनि ज्ञान सागर के साथ अपार वात्सल्य सागर भी थे । ऐसे महान संत का सान्निध्य मिलना हम सभी के बहुत ही गौरव की बात है। साध्वी प्रज्ञाश्री ने मंगलाचरण किया व साध्वी पुण्याश्री ने गुरू स्मृति गीत प्रस्तुत किया। प्रभाबाई खाब्या ने मंगलगीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष लादूलाल ओस्तवाल ने स्वागत किया।
इस अवसर पर हैदराबाद के डबीरपुरा संघ अध्यक्ष दिलीप धारीवाल, कार्याध्यक्ष पारसमल कटारिया,उपाध्यक्ष पदमचन्द सिसोदिया ने साध्वी विजयलता के आगामी चातुर्मास की विनती रखी ।अम्बेश गुरू सेवा समिति, मैसूर के संरक्षक मोहनलाल कोठारी अध्यक्ष मदनलाल पोरवाड़,मन्त्री भेरूलाल कोठारी, सहमंत्री प्रकाश मारू ने मैसूर आगमन की विनती रखी। मुंबई मेवाड़ संघ से रोशनलाल बडाला, जैन कान्फ्रेंस कर्नाटक के अध्यक्ष पुखराज मेहता, युवा अध्यक्ष हंसमुख मारू,कल्याण सिंह बुरड, प्रकाश बाफणा, जसवंत दलाल ने विचार व्यक्त किए। लाभार्थी प्रकाश बुरड, आरती बुरड का समिति की तरफ़ से अभिनंदन किया गया ।

Hindi News / Bangalore / सौभाग्य मुनि का समाज में बड़ा योगदान: साध्वी मणिप्रभा

ट्रेंडिंग वीडियो