scriptराजपुरोहित बने अंतरराज्यीय समन्वय समिति के चेयरमैन | अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज | Patrika News
बैंगलोर

राजपुरोहित बने अंतरराज्यीय समन्वय समिति के चेयरमैन

फैडरेशन ऑफ कर्नाटका चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) के निदेशक पहाड़सिंह राजपुरोहित को अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कॉर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

बैंगलोरDec 17, 2024 / 04:36 pm

Yogesh Sharma

बेंगलूरु. फैडरेशन ऑफ कर्नाटका चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) के निदेशक पहाड़सिंह राजपुरोहित को अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कॉर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब एफकेसीसीआई के किसी निदेशक को अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कॉर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
राजपुरोहित ने बताया कि उनकी प्राथमिकता देश के सभी चैम्बर ऑफ कॉमर्स को एक मंच पर लाकर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को चिन्हित कर केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत कराना तथा उनका समाधान कराना रहेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय व राज्य के बजट से पूर्व सरकारों को व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराना तथा बजट में उनका समाधान कराने के लिए सुझाव देना भी रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी चैम्बर ऑफ कॉमर्स से बारी-बारी विचार विमर्श किया जा रहा है। पहली बैठक आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई थी। विशाखापट्टनम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के झंडे आने की सहमति दे दी है। अब तेलंगाना के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के साथ १९ या २० दिसम्बर को एफकेसीसीआई बेंगलूरु में बैठक होगी।
राजपुरोहित ने बताया कि व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को लेकर जल्द ही अन्तरराज्यीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कॉर्डिनेशन कमेटी की प्रथम बैठक जनवरी में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री एच.डी.कुमार स्वामी के साथ बैठक होगी। दूसरी बैठक केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, तीसरी बैठक केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी तथा चौथी बैठक केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के साथ होगी। अंतिम बैठक प्रधानमंत्री साथ करने की योजना है, जिसमें देश भर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष भाग लेंगे।

Hindi News / Bangalore / राजपुरोहित बने अंतरराज्यीय समन्वय समिति के चेयरमैन

ट्रेंडिंग वीडियो