scriptछठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात | अब टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं | Patrika News
बैंगलोर

छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात

बेंगलूरु मंडल ने केएसआर बेंगलूरु, एसएमवीटी बेंगलूरु और यशवंतपुर रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (एम-यूटीएस) मशीनें शुरू की हैं। ये अभिनव उपकरण टिकट जारी करने में आसानी और तेजी लाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

बैंगलोरNov 05, 2024 / 06:53 pm

Yogesh Sharma

सभी प्रमुख स्टेशनों पर की सुविधाएं
अब टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं

बेंगलूरु. छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे का बेंगलूरु मंडल नवम्बर माह के दौरान 30 से अधिक विशेष ट्रेने संचालित कर रहा है। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य बेंगलूरु को बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोडऩा है। रेलवे के अनुसार 1 से 5 नवम्बर के बीच 17 विशेष ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। वहीं रेलवे ने यात्रियों की मांग के आधार पर अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं की योजना बनाई है। ये ट्रेनें केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर और एसएमवीटी बेंगलूरु से चलाई जा रही हैं। इससे पहले, बेंगलूरु मंडल ने दशहरा के दौरान 28 ट्रेनें और दिवाली के लिए भारत भर के विभिन्न शहरों के लिए 25 ट्रेनें चलाई थीं। यात्रियों की सुविधा और सहूलियत बढ़ाने के लिए बेंगलूरु मंडल ने कई उपाय किए हैं। इसका उद्देश्य यात्रा का सहज बनाना है।रेलवे ने टिकट खिडक़ी पर कतार कों कम करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए हैं। इनमेंं केएसआर बेंगलूरु में दो और यशवंतपुर में एक शामिल है। वहीं छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों को केएसआर बेंगलूरु स्टेशन पर गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से यात्रियों को भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। प्रमुख स्टेशनों पर सुविधाकर्ताओं द्वारा स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) का समर्थन किया जाता है, जिसमें पूरे डिवीजन में 52 मशीनें और 107 सुविधाकर्ता उपलब्ध हैं। प्रमुख स्टेशनों पर नियमित घोषणाएं और विशेष ट्रेनों के बारे में अपडेट दिए जा रहे हैं। साथ ही रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क पर जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। यात्रियों को सूचित करने के लिए बुकिंग कार्यालय और स्टेशन के प्रवेश द्वार पर विशेष ट्रेनों के बारे में घोषणाएं की जा रही हैं। टिकट जारी करने और बोर्डिंग को व्यवस्थित रखने के लिए बुकिंग काउंटर और सामान्य कोच के प्रवेश द्वार पर कतार प्रबंधक तैनात किए हैं। त्योहार के दौरान चलने वाली विशेष ट्रेनों की विस्तृत सूची प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है। यात्रियों की सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया है और ट्रेनों में टिकट जांच सुचारू किया है। भीड़ को नियंत्रित करने और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित वातावरण की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को नियुक्त किया है। यात्रियों की सहायता के लिए केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर और एसएमवीटी बेंगलूरु जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘क्या मैं मदद कर सकता हूँ’ हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। खानपान स्टालों और ट्रेन-साइड विक्रेताओं के माध्यम से पीने के पानी की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। टिकटिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और काउंटर पर भीड़भाड़ कम करने के लिए, 10 काउंटर क्यूआर कोड स्कैनर सुविधाओं से लैस किए हैं। मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत
बेंगलूरु मंडल ने केएसआर बेंगलूरु, एसएमवीटी बेंगलूरु और यशवंतपुर रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (एम-यूटीएस) मशीनें शुरू की हैं। ये अभिनव उपकरण टिकट जारी करने में आसानी और तेजी लाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।इस एम-यूटीएस मशीन से अनारक्षित यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट दोनों जारी किए जा सकते हैं, जो मौजूदा टिकट काउंटरों के लिए अधिक कुशल और सुलभ हैं। इन्हें रेलवे कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाता है और इन्हें आसानी से स्टेशनों पर तैनात किया जा सकता है, जिससे यात्रियों के प्रतीक्षा समय में कमी आती है और समग्र यात्रा अनुभव में वृद्धि होती है। इससे यात्री टिकट काउंटरों पर कतारों में लंबे समय तक प्रतीक्षा करने से बच सकते हैं, क्योंकि एम-यूटीएस मशीनें स्टेशन से 500 मीटर के दायरे में टिकट जारी किए जा सकते हैं।

Hindi News / Bangalore / छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो