scriptठेकेदार आत्महत्या मामले में प्रथम दृष्टया प्रियांक खरगे की कोई भूमिका नहीं: परमेश्वर | Prima facie there is no role of Priyank Kharge in contractor suicide case: Parmeshwar | Patrika News
बैंगलोर

ठेकेदार आत्महत्या मामले में प्रथम दृष्टया प्रियांक खरगे की कोई भूमिका नहीं: परमेश्वर

गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया प्रियांक की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। परमेश्वर ने कहा कि सीआईडी की जांच रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी।

बैंगलोरJan 01, 2025 / 11:26 pm

Sanjay Kumar Kareer

गृह मंत्री ने कहा पुलिस को नहीं दिखी कोई वजह

बेंगलूरु. बीदर में एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में भाजपा के मंत्री प्रियांक खरगे के इस्तीफे की मांग के बीच गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया प्रियांक की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। परमेश्वर ने कहा कि सीआईडी की जांच रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी।
ठेकेदार ने सात पन्नों का एक नोट छोड़ा है, जिसमें उसने एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह प्रियांक का सहयोगी है। भाजपा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या प्रियांक से तुरंत इस्तीफा मांगें। मामला सीबीआई को सौंपने के लिए 4 जनवरी की समय सीमा तय की गई है, ऐसा न करने पर पार्टी ने कलबुर्गी में एक बड़ी रैली आयोजित करने के बाद मंत्री के आवास का घेराव करने की धमकी दी है।
प्रियांक ने खुद स्पष्ट किया है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। हमने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। देखते हैं जांच से क्या निकलता है। परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, हमारा विभाग भी कह रहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि प्रियांक की कोई भूमिका नहीं है। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। हमें पता चल जाएगा।
भाजपा विधान पार्षद सी.टी. रवि के पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र पर एक सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि डीजीपी इसका जवाब देंगे क्योंकि यह पत्र उन्हें संबोधित है।
उन्होंने कहा, पुलिस आमतौर पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के निर्देशों का पालन करती है। उनके लिए दूसरों के निर्देशों का पालन करना संभव नहीं होगा। रवि ने आरोप लगाए हैं तो डीजीपी इसका जवाब देंगे। रवि को पिछले महीने बेलगावी में विधानमंडल सत्र के दौरान विधान परिषद में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, मामले की जांच सीआईडी कर रही है। देखते हैं कि परिषद के सभापति महाजर को अनुमति देने के बारे में क्या निर्णय लेते हैं?
नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य में राजनीतिक बदलाव होने पर नए साल में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना पर परमेश्वर ने कहा, मुझे इसके बारे में नहीं पता। मैंने अब तक पार्टी की ओर से दी गई सभी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। मैं 1987 में विदेश से लौटने के बाद पार्टी में शामिल हुआ था। तब से लेकर अब तक मैंने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया है। मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं किया।

Hindi News / Bangalore / ठेकेदार आत्महत्या मामले में प्रथम दृष्टया प्रियांक खरगे की कोई भूमिका नहीं: परमेश्वर

ट्रेंडिंग वीडियो