साध्वीवृन्द की उपस्थिति में हुआ सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम
बेंगलूरु के कई संघों ने निभाई सहभागिता
साध्वीवृन्द की उपस्थिति में हुआ सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम
बेंगलूरु. जय मधुकर अर्चना चातुर्मास समिति के तत्वावधान में साध्वी डॉ. सुप्रभा, साध्वी डॉ. उदितप्रभा, साध्वी डॉ. हेमप्रभा, साध्वी डॉ. इमितप्रभा, उन्नति प्रभा, नीलेशप्रभा आदि ठाणा व साध्वी पुनीतज्योति आदि थाना के सान्निध्य में गणेशबाग में सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम गुरुवार मध्यान्ह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मकाणा गार्डन से साध्वी डॉ.अक्षयज्योति आदि ठाणा एवं शांतिनगर से साध्वी चैतन्यश्री आदि ठाणा की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी डॉ.हेमप्रभा के मंगलाचरण से हुई। साध्वी डॉ.उदितप्रभा ने इंग्लिश अल्फाबेट के एफ के माध्यम से 4 शिक्षा सूत्रों पर विवेचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि क्षमावाणी का यह पर्व खुशियों का पैगाम लेकर आया है, एक दूसरे को क्षमा का आदान प्रदान कर जीवन को सफल बनाने का संदेश लेकर आया है। उन्होंने कहा कि पहला एफ यह शिक्षा देता है कि एफ फॉर फॉरगेट यानी कि जिन्होंने भी आपका पूर्व में असम्मान, अनादर, अपमान किया है। ऐसे व्यवहार करने वालों को आप भूल जाएं, उनकी गलतियों को विस्मृत कर दो। दूसरा फॉरगिव यानी कि क्षमा एक छोटा सा शब्द है पर इसमें अपार प्रेरणा निहित है। क्षमा एक ऐसा हथियार है कि जो व्यक्ति को वीर बनाता है। क्षमा पतझड़ में भी कमल खिला देता है। तीसरा फाइट यानी कि अपनी गलतियों, दोस्तों को मिटाने का भरपूर प्रयत्न करें और सभी संघर्षों पर विजय प्राप्त करें। चौथा एफ यानी फेस अर्थात आपके जीवन में जो भी संकट, परेशानियां, बाधाएं आएं उन सब परिस्थितियों का दृढ़ता से सामना करें। साध्वी डॉ. अक्षयज्योति ने सामाजिक एकता, संगठन पर बल देते हुए कहा कि संघ समाज की एकता वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और जरूरत है।
साध्वी चैतन्यश्री ने कहा कि जिन शासन में अनुशासन है। अनुशासन के बिना जिनशासन पूर्ण नहीं होगा। साध्वी अक्षरज्योति ने मधुर भजन के माध्यम से क्षमा भावों को प्रकट किया। इस अवसर पर सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम के लाभार्थी प्रसन्नाचंद्र, नीलेशकुमार कांठेड़ परिवार का अभिनंदन चातुर्मास समिति के चेयरमैन श्रेणिकराज चोरडिय़ा, अध्यक्ष पुखराज बोथरा, राज्यसभा सदस्य लहरसिंह सिरोया, प्रकाशचंद बेताला, मनोहरलाल लुकड़, शांतिलाल भंडारी, धर्मेंद्र मरलेचा, गुलाबचंद पगारिया, रमेश सिसोदिया, समाजसेवी रणजीतमल कानंूगा, पुष्पराज चोरडिय़ा, आनंद चोरडिय़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक शाखा के अध्यक्ष पुखराज मेहता, राजाजीनगर संघ के मंत्री गौतम मेहता, सुरेंद्र रुनवाल सहित अनेक वक्ताओं ने चरित्र आत्माओं के प्रति क्षमा याचना भाव प्रकट किए। इस अवसर पर सभी तपस्वियों का भी समिति की ओर से बहुमान किया गया। जय ब्रज मधुकर अर्चना चातुर्मास समिति के महामंत्री मनोहरलाल लुकड़ ने समिति की ओर से सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम में उपस्थित चरित्र आत्माओं से समिति की ओर से क्षमा याचना करते हुए आगामी 8 सितंबर को आचार्य जयमल जन्म महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर बेंगलूरु के विभिन्न नगरों से श्रावक उपस्थित थे।
Hindi News / Bangalore / साध्वीवृन्द की उपस्थिति में हुआ सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम