scriptझांकियों में सजा बाबा गंगाराम का जीवन, गदगद हुए श्रध्दालु | jhaankiyon mein saja baaba gangaaraam ka jeevan, gadagad hue shradhdaa | Patrika News
बैंगलोर

झांकियों में सजा बाबा गंगाराम का जीवन, गदगद हुए श्रध्दालु

हृदय में श्रध्दा व भक्तिभाव हो, भगवान दूर नहीं हैं। कुछ ऐसा ही एहसास श्रध्दालुओं को बाबा गंगाराम वंदना महोत्सव के दौरान हुआ। बाबा की झांकियां एक-एक करके सामने आईं तो श्रध्दालुओं को साक्षात बाबा के दर्शन करने की अनुभूति होती रही।

बैंगलोरDec 30, 2019 / 09:51 pm

Santosh kumar Pandey

झांकियों में सजा बाबा गंगाराम का जीवन, गदगद हुए श्रध्दालु

झांकियों में सजा बाबा गंगाराम का जीवन, गदगद हुए श्रध्दालु

बेंगलूरु. हृदय में श्रध्दा व भक्तिभाव हो, भगवान दूर नहीं हैं। कुछ ऐसा ही एहसास श्रध्दालुओं को बाबा गंगाराम वंदना महोत्सव के दौरान हुआ। बाबा की झांकियां एक-एक करके सामने आईं तो श्रध्दालुओं को साक्षात बाबा के दर्शन करने की अनुभूति होती रही। बाबा गंगाराम सेवा समिति के तत्वावधान में बानसवाड़ी स्थित कल्याण मंडप में बाबा गंगाराम का पंचदेव मंदिर झूंझुनूं जैसा सजाया गया जिसमें बाबा गंगाराम एवं भक्त देवकीनंदन तथा गायत्री माता की तस्वीर सजाई गई।
समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता एवं समिति के सदस्य परिवारों ने पूजन कर ज्योति प्रज्ज्वलित की। गायक बिमल पंवार ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कोलकता से आए गायक संजय शर्मा ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कीं। इस दौरान बाबा गंगाराम के विभिन्न अवतारों की सजीव झांकियों को देख लोग खुशी से झूमने लगे। समारोह में बाबा गंगाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय गर्ग, अग्रसेन अस्पताल के सतीश जैन, उद्योगपति मुरारीलाल सरावगी, सुभाष गोयल,सतीश गोयल, सतीश मित्तल, प्रकाश भाउवाला, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, एनके गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समिति के कमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आनंद बंसल, दिनेश बंसल, चंद्रप्रकाश बंसल, मदनमोहन धाया, सुशील पटेल, राकेश अग्रवाल, जितेश मोदी, दर्शन अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर गायक कलाकार, झांकी के कलाकार व उद्योगपति मुरारीलाल सरावगी सहित अनेक लोगों का सम्मान किया गया।

Hindi News / Bangalore / झांकियों में सजा बाबा गंगाराम का जीवन, गदगद हुए श्रध्दालु

ट्रेंडिंग वीडियो