समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता एवं समिति के सदस्य परिवारों ने पूजन कर ज्योति प्रज्ज्वलित की। गायक बिमल पंवार ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कोलकता से आए गायक संजय शर्मा ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कीं। इस दौरान बाबा गंगाराम के विभिन्न अवतारों की सजीव झांकियों को देख लोग खुशी से झूमने लगे। समारोह में बाबा गंगाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय गर्ग, अग्रसेन अस्पताल के सतीश जैन, उद्योगपति मुरारीलाल सरावगी, सुभाष गोयल,सतीश गोयल, सतीश मित्तल, प्रकाश भाउवाला, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, एनके गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समिति के कमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आनंद बंसल, दिनेश बंसल, चंद्रप्रकाश बंसल, मदनमोहन धाया, सुशील पटेल, राकेश अग्रवाल, जितेश मोदी, दर्शन अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर गायक कलाकार, झांकी के कलाकार व उद्योगपति मुरारीलाल सरावगी सहित अनेक लोगों का सम्मान किया गया।