इसरो ने कहा है कि, अंतरिक्षयात्रियों का प्रशिक्षण अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था। अब गगनयात्रियों ने प्रशिक्षण का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। प्रशिक्षण के दौरान स्पेस एक्स के अंतरिक्षयान ड्रैगन और अंतरिक्ष स्टेशन की विभिन्न ऑनबोर्ड प्रणालियों को समझाया गया। अंतरिक्ष से फोटोग्राफी करने और दैनिक प्रक्रियाओं के संचालन के लिए भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया। दिनचर्या और संचार प्रोटोकॉल समेत कई अन्य पहलुओं से भी अंतरिक्षयात्री परिचित हुए। इन प्रशिक्षणों में सबसे महत्वपूर्ण रहा आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी। इसमें कोई चिकित्सकीय आपात स्थिति उत्पन्न होने से निपटने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इसरो ने कहा है कि, अगले चरण के प्रशिक्षण में गगनयात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन के अमरीकी अमरीकी आर्बिटल सेगमेंट के शेष मॉड्यूल के बारे में बताया जाएगा। साथ ही, मिशन के दौरान माइक्रोगै्रविटी (सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण) में वैज्ञानिक अनुसंधानों एवं प्रयोगों के संचालन के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, चालक दल स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में मिशन के दौरान पेश आने वाले विभिन्न मिशन परिदृश्यों को समझेंगे और उससे निपटने का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि, इसरो-नासा का यह संयुक्त मिशन अगले साल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाएगा।