इनमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एस आर पाटिल, पूर्व मंत्री सी एम इब्राहिम आदि शामिल थे। बताया जाता है कि संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में करीब दर्जन भर अधिकारियों ने मध्य रात्रि के करीब छापा मारा। छापे की कार्रवाई मंगलवार दोपहर में समाप्त हुई। हालांकि, विभाग ने छापे के दौरान बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
इस बीच, इब्राहिम ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि वे रिजार्ट में ठहरे नहीं थे बल्कि सोमवार रात वहां भोजन करने गए थे जब छापा पड़ा। यह रिजार्ट बल्लारी जिले के विजयनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद सिंह का बताया जाता है। सिंह कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुएथे।
———-
आयकर विभाग का दुरुपयोग : सिद्धू
मैसूरु में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें डरने की जरुरत नहीं है, सबको पता है कि यह कार्रवाई क्यों हुई है। सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आयकर विभाग का दुरुपयोग कर मुझे और कांगे्रस को निशाना बनाना चाहते हैं। सिद्धरामय्या ने कहा कि वे मुझे डराना चाहते हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।