उन्होंने कहा कि अमंगल को भी मंगल करने की क्षमता धर्म और साधना में है। मंत्र और प्रभु का नाम लेकर, गुरु का आशीर्वाद लेकर कैसे भी समय किसी भी काम के लिए निकल जाओ, पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है।
विहार सेवा में गुंडलपेट से गौतम बाबेल,पवन नंगावत, दिलीप पिरगल, आनद गन्ना, सुमित श्रीश्रीमाल,संगीता गन्ना उपस्थित रहे।