scriptपार्टी में गुटबाजी सुलझाने की कवायद, शाह से मिले विजयेंद्र | Patrika News
बैंगलोर

पार्टी में गुटबाजी सुलझाने की कवायद, शाह से मिले विजयेंद्र

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य इकाई में फैली गुटबाजी सुलझाने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

बैंगलोरJan 01, 2025 / 11:38 pm

Sanjay Kumar Kareer

shah-vijayendra
बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य इकाई में फैली गुटबाजी सुलझाने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शाह से मिलने नई दिल्ली पहुंचे विजयेंद्र ने उन्हें गुटबाजी के बारे में बताया और समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए केंद्रीय नेताओं के हस्तक्षेप की आवश्यकता बताई।
पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने वरिष्ठ नेता बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल के नेतृत्व में विद्रोही नेताओं के समानांतर वक्फ विरोधी रैलियों की योजना के बारे में भी शाह को बताया और पार्टी के हित में ऐसी समानांतर रैलियों को रोकने पर जोर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजयेंद्र ने कहा कि संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस शासित सरकार के खिलाफ पार्टी की लड़ाई सहित राज्य में भाजपा की गतिविधियों के बारे में अमित शाह को बताया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप और राज्य सरकार के विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें निशाना बनाने के बारे में भी बताया।
विजयेंद्र ने कहा कि शाह के साथ बैठक से मुझे संगठन को और मजबूत करने तथा कांग्रेस शासित राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रेरणा मिली।

Hindi News / Bangalore / पार्टी में गुटबाजी सुलझाने की कवायद, शाह से मिले विजयेंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो