केरल में एक ९३ वर्षीय रोगी के ठीक होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह चिकित्सकों की देखभाल का ही नतीजा है कि मरीज ठीक हुआ। जिले के चिकित्सकों को इसे एक उदाहरण के रूप में लेते हुए बेहतर प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करनी चाहिए। किसी गांव में यदि कोविड-१९ का मामला आता है तो समूचे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर देना चाहिए। शहरी इलाकों में मरीज के घर से १०० मीटर की दूरी तक के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाना चाहिए।