scriptमंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन | Divisional Railway Manager inaugurated water purifier machines | Patrika News
बैंगलोर

मंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन

तेरापंथ महिला मंडल हनुमंतनगर का रहा सहयोग

बैंगलोरMar 09, 2021 / 03:51 pm

Yogesh Sharma

मंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन

मंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन

बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मण्डल हनुमंत नगर की ओर से यशवंतपुर भवन तेरापंथ भवन साध्वी लावण्याश्री ठाणा-4 के सान्निध्य में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जागृति का बैनर का अनावरण किया एवं गौतम बरडिय़ा के संथारा के उपलक्ष्य में महिला मण्डल ने त्याग, मंगल भावना प्रकट की। इसके बाद साध्वी से मंगल पाठ श्रवण कर यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर दो वाटर प्यूरीफायर एक सैनेटरी नेपकीन मशीन का मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा एवं साथी अधिकारी मुकेश गादिया, रुचिका शर्मा, आसिफ हाफिज, शुभांकर बिश्वास द्वारा प्लेटफार्म नंबर 6 और 1 पर उद्घाटन किया गया। प्यूरीफायर मशीन के सहयोगी प्रकाशचंद, धर्मेश, महावीर देरसरिया एवं डिगरीमल, गौतमचंद, मोहित दक रहे। महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू दक ने सभी अथितियों का स्वागत किया। प्रचार-प्रसार मंत्री मोनिका गादिया का विशेष श्रम रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभातेममं कार्यकारिणी सदस्य शशिकला नाहर, मंत्री लाजवंती कातरेला, उपाध्यक्ष कांता धोका, अरुणा श्रीश्रीमाल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य, युवक परिषद के अध्यक्ष पवन बोथरा, उपाध्यक्ष कमलेश झाबक, मंत्री धर्मेश कोठारी, पूर्व अध्यक्ष गौतम खाब्या, शिव शर्मा की उपस्थिति रही।
केन्द्रीय विद्यालय में लगाई जल शुद्धिकरण मशीन
विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध पानी
बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार हनुमंतनगर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से यशवंतपुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए जल शुद्धिकरण मशीन लगाई गई है। मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने जल शुद्धिकरण मशीन का फीता खोलकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीनियर डीएफएम मुकेश गादिया और मोनिका गादिया का विशेष सहयोग रहा। महिला मंडल की ओर से यशवंतपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और छह पर भी दो जल शुद्धिकरण मशीन लगवाई जा चुकी हैं। इसी के साथ एक वॉटर प्यूरीफायर केंद्रीय विद्यालय में लगवाया है। जल शुद्धिकरण मशीन के प्रायोजक माणकचंद, गौतम खाबिया और लाजवंती कातरेला रहे। तेरापंथ महिला मंडल हनुमंतनगर की अध्यक्ष मंजू दक ने कहा कि महिला मंडल बेंगलूरु शहर में पहले भी करीब एक दर्जन स्थानों पर जल शुद्धिकरण मशीन लगवा चुका है। जल्द ही शहर में कई अन्य स्थानों पर जल शुद्धिकरण मशीन लगवाई जा सकती है। जल शुद्धिकरण मशीन रेल यात्रियों को शुद्ध पानी मिलेगा और उन्हें पानी के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। प्रत्येक जल शुद्धिकरण मशीन की क्षमता सौ लीटर से अधिक है। इस अवसर पर एबीटीएमएम की कार्यकारिणी सदस्य शशिकला नाहर व परामर्शक गौतम दक भी उपस्थित थे। मंत्री लाजवंती कातरेला के संग अन्य कार्यकारिणी सदस्य और युवक परिषद के सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन

Hindi News/ Bangalore / मंडल रेल प्रबंधक ने किया वाटर प्यूरीफायर मशीनों का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो