जोडऩे का काम करता है जिनशासन
मैसूरु. स्थानकवासी जैन संघ के तत्त्वावधान में सिटी स्थानक में डॉ. समकित मुनि ने कहा कि जिनशासन हमेशा जोडऩे का ही काम करता है। हमें अपने घरए परिवार, समाज और राष्ट्र में सदैव जोडऩे का ही काम करना है, न कि तोडऩे का। हम जोडऩे का काम नहीं कर सकते हैं तो कम से कम तोडऩे का काम तो कदापि नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अपने स्वजन, स्वधर्मी कोई दुखी हैं तो उनकी सहायता करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए।
संघ के पूर्व मंत्री दीपक बोहरा ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे पैंसठिया छन्द जाप, दोपहर 2.30 बजे ‘मां और बेटाÓ विषय पर विशेष प्रवचन होगा।
खेलो मेवाड़ वॉलीबाल इनडोर प्रतियोगिता 7 से
बेंगलूरु. मेवाड़ जैन सेवा संस्था बेंगलूरु की ओर से खेलो मेवाड़ वॉलीबाल इनडोर प्रतियोगिता 7 से 11 अगस्त तक होगी। इस संदर्भ में शनिवार को आयोजक संस्था और प्रतिभागी टीमों के ऑनर्स व कप्तानों की बैठक हुई। कैलाश दक, कैलाश बोराणा, अमित दक, महेंद्र टेबा की मौजूदगी में अनिल पोखरना ने सभी को खेल के नियमों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता के मुकाबले राजीव गांधी पार्क टी आर मिल ग्राउंड में होंगे।