मंड्या जिले के नागमंगला टाउन में बुधवार रात गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव व आगजनी की घटना के विरोध में कर्नाटक के हिन्दू संगठनों की ओर से शुक्रवार को टाउनहॉल के बाहर घोषित धरना व प्रदर्शन पुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो सका। बेंगलूरु पुलिस ने शुक्रवार सुबह नौ बजे से ही टाउन हॉल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था।
बैंगलोर•Sep 13, 2024 / 07:30 pm•
Yogesh Sharma
Hindi News / Bangalore / पुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो सका धरना व प्रदर्शन