भारत ने बढ़ाया आत्मविश्वास
नेहरु के तिब्बती शरणार्थियों के शरण देने की नीति की प्रशंसा करते हुए दलाई लामा ने कहा कि जब हम यहां (भारत) आए थे तो काफी हतोत्साहित थे लेकिन पिछले 60 सालों के दौरान हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और यह सिर्फ भारत सरकार के सहयोग और नेहरु की नीति के कारण ही संभव हो सका है। दलाई लामा ने कहा कि उन्हें जानकर काफी खुशी हुई कि कई चीनी नागरिक तिब्बती बौद्ध धर्म में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। दलाई लामा ने कहा कि जब मैं अपनी सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान की ओर देखता हूं तो मुझे तिब्बत का भविष्य उज्जवल दिखाई देता है, इसलिए हमें निराशाजनक महसूस नहीं करना चाहिए।