scriptसंस्कार निर्माण शिविर में बच्चों ने लिया संकल्प | Patrika News
बैंगलोर

संस्कार निर्माण शिविर में बच्चों ने लिया संकल्प

राजराजेश्वरी नगर में आयोजन

बैंगलोरJun 04, 2024 / 01:50 pm

Santosh kumar Pandey

terapanth

बेंगलूरु. साध्वी उदितयशा ठाणा-4 के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, राजराजेश्वरी नगर के तत्वावधान में 8 से 14 वर्ष के बच्चों के समुचित विकास हेतु संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने स्वागत किया तथा ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के प्रति आभार जताया। साध्वी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साध्वी ने बच्चों को विशेष संकल्प करवाया। जैसे खाते समय टीवी नहीं देखना, दिन में पांच बार नवकार मंत्र का स्मरण करना, रात को दस बजे के बाद ‘नो फोन नो टीवी’। साध्वी संगीतश्री ने तेरापंथ के 11 आचार्य पर आधारित गेम खिलाए और उसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साध्वी उदितयशा ने नमस्कार महामंत्र की कहानी रोचक तरीके से बताया।
विजयनगर एवं केंगेरी से भी अच्छी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही। ज्ञानशाला संयोजिका प्रिया छाजेड़ ने शिविर हेतु सभाध्यक्ष को साधुवाद दिया। केंगेरी की संयोजिका पूनम दक एवं विजयनगर से उपस्थित प्रशिक्षिकाओं ने विचार रखे। उपाध्यक्ष सरोज आर बैद एवं सह-संयोजिका वंदना भंसाली ने श्रम नियोजित किया। ज्ञानशाला संयोजिकाओं एवं मंत्री गुलाब बांठिया ने शिविरार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।

Hindi News/ Bangalore / संस्कार निर्माण शिविर में बच्चों ने लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो