बीदर में पिछले सप्ताह एक ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को रेसकोर्स मार्ग चौराहे पर प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने कहा, प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ठेकेदार सचिन पंचाल ने सात पन्नों के सुसाइड नोट में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसे खरगे का सहयोगी बताया जा रहा है।
सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत, 8 घायल
बेंगलूरु. नए साल के जश्न के दौरान बेंगलूरु के आसपास के इलाकों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बेंगलूरु के बाहरी इलाके में मागडी के पास तवरेकेरे रोड पर जनता कॉलोनी के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतक नए साल के जश्न के बाद सुबह 3 बजे कॉफी का आनंद लेकर बेंगलूरु लौट रहे थे। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय मंजू और 30 वर्षीय किरण के रूप में हुई है। वे छह दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे। एक अन्य घटना में कनकपुर तालुक में सातनूर बस स्टॉप के पास खड़ी कैंटर वाहन से टकराने से कार सवार दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय निरंजन और 43 वर्षीय विश्वनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे एक निजी रिसॉर्ट में नए साल की पार्टी में शामिल होने के बाद बेंगलूरु लौट रहे थे। कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। टक्कर के कारण निरंजन और विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज बेंगलूरु के एक अस्पताल में चल रहा है।
तीसरा हादसा, चामराज नगर जिले टेरकनंबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंंतर्गत बुधवार सुबह हुआ। एक फार्म हाउस पर पार्टी से लौटते समय कार अत्यधिक गति के कारण नियंत्रण से बाहर हो गई और एक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें मंड्या के मद्दूर निवासी प्रताप कुमार (35) और कोंगलय्या (28) की मौत हो गई। प्रताप कुमार बोमलापुर के चामुन्डेश्वरी बिजली आपूर्ति कंपनी के कार्यालय में सहायक पावर मैन कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी कार गुंडलुपेट तहसील के कोडासोगे गांव के पास एक बिजली के खंभे से टकरा गई थी। तेरकानांबी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्रेमिका ने प्रेमी को चाकू मारा
हासन शहर में एक अलग घटना में एक प्रेमिका ने झगड़े के बाद एक व्यक्ति को एक होटल के सामने चाकू मार दिया, जहां वह नए साल की पार्टी मना रहा था। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनुकुमार के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक और हमलावर एक ही गांव के रहने वाले हैं और साथ में पढ़ते थे। पुलिस ने बताया कि मनु कुमार मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी कर रहा था और उसने अपनी प्रेमिका के कॉल को नजरअंदाज कर दिया था। इससे नाराज होकर युवती होटल पहुंची और उससे भिड़ गई। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और जब मनु कुमार के दोस्तों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो युवती ने चाकू निकालकर मनु कुमार पर वार कर दिया। पीड़ित का फिलहाल जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। के.आर.पुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है।