रवि ने आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें झूठा बताया, जबकि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हेब्बालकर ने इस घटना के संबंध में विधान परिषद के अध्यक्ष के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। बेलगावी में पुलिस द्वारा मंत्री की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी हुई है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपी सीटी रवि ने सुवर्णसौधा की पहली मंजिल पर स्थित विधान परिषद भवन में प्रवेश किया।
हेब्बालकर को बार-बार अपमानजनक शब्द कहे, अश्लील इशारे किए और उनका यौन उत्पीडऩ किया। कांग्रेस नेताओं के अनुसार रवि ने कथित तौर पर उनके और हेब्बालकर के बीच विवाद के दौरान कई बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
लक्ष्मी हेब्बालकर को अपमानजनक शब्द कहने का आरोप
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने आरोप लगाया कि सीटी रवि ने उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। इसके बाद बेलगावी पुलिस ने गुरुवार को रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हेब्बालकर ने परिषद स्थगित होने के कुछ ही मिनट बाद रवि पर अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बागेवाड़ी पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। बीएनएस धारा 75 (यौन उत्पीडऩ) और 79 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस एमएलसी के विरोध के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। कांग्रेस एमएलसी और मंत्री सदन के वेल में आ गए, वहीं भाजपा एमएलसी भी पोस्टर लेकर वेल में आ गए।
इस दौरान तीखी नोकझोंक के बाद हेब्बालकर ने रवि पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और होरट्टी के पास शिकायत भी दर्ज कराई।