scriptसच्चियाय माता मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन | Bhoomi Pujan performed for the construction of Sachchiya Mata Temple | Patrika News
बैंगलोर

सच्चियाय माता मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

बिडदी में दो एकड़ में बनेगा माता का मंदिर

बैंगलोरJan 19, 2024 / 02:05 pm

Santosh kumar Pandey

sachchiyay.jpg
बेंगलूरु.सच्चियाय माता जैन संघ के तत्वावधान में माता के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। अध्यक्ष तेजराज गुलेच्छा ने स्वागत किया और मंदिर के बारे में बताया। महामंत्री अरुण भंसाली ने मंदिर निर्माण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष कुशलराज गुलेच्छा ने संपूर्ण मंदिर के परिसर की योजना एवं मंदिर निर्माण सहयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि सोमपुरा चेतन भाई के निर्देशन में बिडदी के पास करीब दो एकड़ भूमि पर यह अद्भुत शिल्पकला युक्त मन्दिर निर्माण होगा।
संघ के ललित डाकलिया ने बताया कि भूमिपूजन के लाभार्थी बाबूलाल अशोक कुमार रांका परिवार हैं और रांका परिवार 25 जनवरी को मंदिर का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन के लाभार्थी रांका परिवार का कुशलराज गुलेच्छा, अरुण भंसाली, माणकचंद गुलेच्छा, अनिल गादिया और अशोक चौरडि़या ने स्वागत किया। विधिकारक तुषार गुरु ने भूमिपूजन करवाया। माता के सुमधुर भजनों के साथ संगीत की प्रस्तुति सुनील कुमार एंड पार्टी ने दी।
सुरेश सुजानी, मोतीलाल बाफना, रमेश बाफना, कांतिलाल गादिया, अशोक रांका, भंवरलाल गादिया के साथ अनेक ट्रस्टी और शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Hindi News / Bangalore / सच्चियाय माता मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो