scriptकल से नए नियमों के साथ खुलेगी बीबीपी | Bannerghatta Biological Park to be opened from 8th June | Patrika News
बैंगलोर

कल से नए नियमों के साथ खुलेगी बीबीपी

– करना होगा नियमों का पालन, मास्क अनिवार्य- केवल ऑनलाइन टिकट उपलब्ध

बैंगलोरJun 07, 2020 / 04:54 pm

Nikhil Kumar

कल से नए नियमों के साथ खुलेगी बीबीपी

कल से नए नियमों के साथ खुलेगी बीबीपी

बेंगलूरु. बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान (बीबीपी) सोमवार से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बीबीपी की कार्यकारी निदेशक वनश्री विपिन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। एक बार में समिति लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी। लोगों को सामाजिक दूरी सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से जारी सभी सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

बीबीपी (Bannerghatta Biological Park) प्रबंधन भी इस बात का ध्यान रखेगा। सफारी के लिए नॉन एसी बस व जीप उपलब्ध होगी। केवल विंडो सीट पर ही पर्यटक बैठ सकेंगे। समूह में आने वाले परिवारों के लिए ही जीप सुविधा उपलब्ध होगी। चालक व परिजनों के बीच सुरक्षात्मक स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। एक समूह में सात लोगों को सैर की इजाजत मिलेगी। एक समूह को दूसरे समूह से छह फीट की दूरी रखनी होगी। खिड़की से टिकट जारी नहीं होगी। पर्यटकों को टिकट ऑनलाइन लेनी होगी। फेस मास्क या फेस शिल्ड के बिना प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

प्रवेश से पहले समूह की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। एक के भी बुखार पीडि़त होने या कोविड-19 के अन्य लक्षण से ग्रसित होने पर पूरे समूह को प्रवेश से रोक दिया जाएगा। इस स्थिति में प्रवेश शुल्क लौटाया नहीं जाएगा। प्रवेश द्वार सहित जगह-जगह स्पर्श रहित हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Bangalore / कल से नए नियमों के साथ खुलेगी बीबीपी

ट्रेंडिंग वीडियो