scriptनम्मा मेट्रो की कन्नड़ उद्घोषणाओं को स्वर देने वाली अपर्णा वस्तारे का कैंसर से निधन | Aparna Vastare, who gave voice to Namma Metro's Kannada announcements, passes away | Patrika News
बैंगलोर

नम्मा मेट्रो की कन्नड़ उद्घोषणाओं को स्वर देने वाली अपर्णा वस्तारे का कैंसर से निधन

पर्णा की आवाज, दयविट्टू गमनिसी, मुंदिना निलदाणा ..” बेंगलूरु के मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय है। अपर्णा ने कई सरकारी कार्यक्रमों की मेजबानी भी की और अपनी बेबाक कन्नड़ मेजबानी के लिए जानी जाती हैं।

बैंगलोरJul 12, 2024 / 11:30 pm

Sanjay Kumar Kareer

aparna-vastare
बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो में कन्नड़ उद्घोषणाओं के पीछे की आवाज और लोकप्रिय अभिनेत्री अपर्णा वस्तारे (57) का बीती रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया गया है कि वे फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त थीं। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अपर्णा की आवाज, दयविट्टू गमनिसी, मुंदिना निलदाणा ..” बेंगलूरु के मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय है। अपर्णा ने कई सरकारी कार्यक्रमों की मेजबानी भी की और अपनी बेबाक कन्नड़ मेजबानी के लिए जानी जाती हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने सोशल मीडिया पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
अपर्णा का अंतिम संस्कार कर्नाटक के होयसला क्षेत्र की परंपरा के अनुसार किया गया। उन्हें मंगलवार को जयनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपर्णा का गुरुवार रात करीब 9:40 बजे निधन हो गया।

Hindi News / Bangalore / नम्मा मेट्रो की कन्नड़ उद्घोषणाओं को स्वर देने वाली अपर्णा वस्तारे का कैंसर से निधन

ट्रेंडिंग वीडियो