scriptइस तरह सुधार सकते हैं अपना वर्तमान और भविष्य, आचार्य महाश्रमण ने बताया उपाय | Acharya Mahashraman Bangalore : Acharya Mahashraman Pravachan | Patrika News
बैंगलोर

इस तरह सुधार सकते हैं अपना वर्तमान और भविष्य, आचार्य महाश्रमण ने बताया उपाय

Acharya Mahashraman Pravachan : आचार्य महाश्रमण का रविवार को शक्कर नगरी मंड्या में मंगल पर्दापण हुआ (Acharya Mahashraman Bangalore)

बैंगलोरNov 18, 2019 / 05:03 pm

Saurabh Tiwari

इस तरह सुधार सकते हैं अपना वर्तमान और भविष्य, आचार्य महाश्रमण ने बताया उपाय

इस तरह सुधार सकते हैं अपना वर्तमान और भविष्य, आचार्य महाश्रमण ने बताया उपाय

मंड्या. आचार्य महाश्रमण का रविवार को शक्कर नगरी मंड्या में मंगल पर्दापण हुआ। श्रावकों ने आचार्य का स्वागत किया। संतों की प्रवेश स्वागत यात्रा में जैन समाज सहित अन्य समाजों के लोगों ने भाग लेकर संतों का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आचार्य महाश्रमण ने सुबह तेरापंथ सभा भवन से विहार करते हुए पीईएस कॉलेज में मंगल पर्दापण किया। अभिनंदन समारोह में आचार्य महाश्रमण ने कहा कि हमारा जीवन में प्रमाणिकता का महत्वपूर्ण स्थान है। व्यक्ति को धर्म को ईश्वर को मानना चाहिए। व्यक्ति को आस्तिक हो या नास्तिक ईमानदारी के पथ पर चलना चाहिए। इससे वर्तमान और भविष्य दोनों सुधरेेंगे। ईमानदारी का पालन करने से जीवन का कल्याण होगा। (Acharya Mahashraman Pravachan)
मंड्या तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यों ने गीतिका का संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश भंसाली, वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष मनोहर गांधी, मूर्ति पूजक संघ से फुटरमल जैन, पीईटी ट्रस्ट अध्यक्ष एचडी चौड़ाया ने भी समारोह में विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला के बच्चों ने प्रस्तुति दी। (Acharya Mahashraman Bangalore)
आचार्य 29 को श्रवणबेलगोला जाएंगे
आचार्य महाश्रमण 29 नवम्बर को श्रवणबेलगोला जाएंगे। चातुर्मास प्रवास समिति के अध्यक्ष मूलचंद नाहर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचार्य के श्रवणगोला प्रवास को लेकर रविवार को बाहुबली दिगम्बर समाज के चारूकीर्ति भट्टारक से मुलाकात की।

Hindi News / Bangalore / इस तरह सुधार सकते हैं अपना वर्तमान और भविष्य, आचार्य महाश्रमण ने बताया उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो