इस मामले पर बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा, “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना उनको सरकारी साधन तक ना पहुंचने देना एक प्रकार से तालिबानी हुकूमत कि तरफ इशारा करता है। यह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के बराबर है। ऐसे व्यकित को वही सजा दी जानी चाहिए, जो एक आतंकी को मिलती है।
शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या ने कहा, “यह मात्र 2 विद्यालयों की किताबें थीं। ये बबेरू में नहीं बाटीं गईं तो लाखों रुपए का घालमेल हुआ है। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। प्रशासन इस धोखाधड़ी में किस-किस को दोषी मानता है। ये जांच का विषय है।”
हापुड़ में चाय बेचने वाले को बिजली विभाग ने भेजा 1 लाख 20 हजार का नोटिस
यह मामला बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड पेट्रोल पंप के पास का है। जहां पुलिस ने बीते रविवार की रात करीब 9 बजे कबाड़ की दुकान से लगभग 10 क्विंटल किताबें बरामद की हैं। पुलिस ने मौके पर कबाड़ी सद्दाम पुत्र इमाम अली को गिरफ्तार कर बबेरू कोतवाली में पूछताछ की।