बांदा

Banda Sadak hadsa : रोड किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 लोगों की दर्दनाक मौत,अब पुलिस….

Banda Sadak hadsa : यूपी के बांदा जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहा रोड के किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो गाड़ी जा घुसी। रात में बोलेरो के जा घुसने से सात लोगों की मौत हो गई है। वही स्टेरिंग और इंजन के बीच फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद कटर से काटकर बाहर निकाला गया है।

बांदाJun 30, 2023 / 09:27 am

Vikash Kumar

Banda Sadak hadsa : रोड किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 लोगो की दर्दनाक मौत,अब पुलिस....

Banda Sadak hadsa : रोड किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 लोगो की दर्दनाक मौत,अब पुलिस….

बता दे की बांदा के बबेरू में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जहा तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। बोलेरो के ट्रक में जा घुसने से बोलेरो सवार सात लोगों की मौत हो गई है। वही टक्कर के बाद बुलेरो के अंदर फसे लोगो को गाड़ी को कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका है।
जानकारी के अनुसार बोलेरों ड्राइवर सहित दो गंभीर घायलों को पुलिस ने सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया है। वही घटना की जानकारी होने के बाद बांदा डीएम एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य करवाया है।
बता दे की कमासिन थाने के तिलौसा गांव निवासी 15 वर्षीय कल्लू को देर शाम करंट से झुलस गया था। परिवार के लोग इलाज के लिए गांव के अकबर की बोलेरो से उसे लेकर सीएचसी बबेरू ले जा रहे थे।तभी कमासिन-राजापुर रोड पर परइया दाई के पास तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को खबर दी।
वह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को निकाला तब तक कल्लू, उसकी मां शायरा बानो 38 वर्ष, मोहम्मद कैफ 18 वर्ष, मुस्निद 42 वर्ष, शकील 25 वर्ष सहित एक अन्य की मौत हो चुकी थी। ड्राइवर स्टेयरिंग और इंजन के बीच बुरी तरह फंसा था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की खबर गांव में पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया।
वही हादसे की सूचना मिलते ही बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, SP अभिनंदन बेबेरू सीएचसी पहुंचे। जहा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा, “हादसा देखकर ऐसा लग रह बोलेरो की स्पीड करीब 120 की रही होगी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि तीन घायलों को बबेरू CHC लाया गया। जहां दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर है। CMS से बात हो गई है। सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Banda / Banda Sadak hadsa : रोड किनारे खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 लोगों की दर्दनाक मौत,अब पुलिस….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.