बलरामपुर

लिफ्ट देने के बहाने महिला को ले गया गोदाम, बंधक बनाकर रातभर किया दुष्कर्म

– बलरामपुर जिले का मामला- आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल- बलरामपुर एसपी देवरंजन वर्मा ने दी पूरी जानकारी

बलरामपुरOct 31, 2020 / 07:37 pm

Hariom Dwivedi

Demo PIC

बलरामपुर. जनपद में लिफ्ट देने के बहाने विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते 28 अक्टूबर का है। विवाहिता ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते दिन वो दशहरा का मेला देखने पास के गांव में गई थी। मेला देखकर वह जब घर वापस जा रही थी तो रास्ते में उसे बाइक सवार युवक सुनील गुप्ता मिला, जिसने घर छोड़ने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। जबरन अपने उसे गोदाम पर ले गया, जहां रात भर बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर विवाहिता घर पहुंची और मामले में पुलिस से शिकायत की।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह पड़ोस के गांव में दशहरा देखने के लिए गई थी। आरोपित ने माता-पिता के घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद अपने गोदाम पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

बेटी से बाप ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने रो-रोकर बताया हाल, कहा- अक्सर करता था अश्लील हरकतें



Hindi News / Balrampur / लिफ्ट देने के बहाने महिला को ले गया गोदाम, बंधक बनाकर रातभर किया दुष्कर्म

लेटेस्ट बलरामपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.