बलरामपुर। स्वच्छ भरत के निर्माण के लिए शौचालय बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने के धन भी खर्च किया जा रहा है। विकास खण्ड गैण्डास बुजुर्ग के ग्राम सभा हुसैनाबाद ग्रिन्ट में शौचालय बनाने के लिए आया पैसा बैंक में पड़ा है। कुल 981 शौचालय उक्त ग्राम सभा में बनाने का प्रस्ताव था जिसमें मात्र 91 शौचालय का ही निर्माण हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद ग्रिन्ट में वित्तीय वर्ष 2013-14 में 981 शौचालय बनाने के लिए धन आवंटित किया गया था। जिसके लिए ग्राम निधि खाते में 45 लाख रूपया भेजे गए। ग्राम निधि खाता पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से संचालन किया जाता है। इसके बावजूद ग्राम में मात्र 91 शौचालय का निर्माण हो सका है। मामले का खुलासा जांच अधिकारी जलालुद्दीन खां की जांच के बाद हुआ। जिसमें पाया गया कि 981 शौचालय लिए आया धन अभी अभी तक ग्राम निधि खाते में पड़ा है। ग्राम प्रधान श्रीमती विंध्यवासिनी दूबे के अनुसार शौचालय के लिए आया धन बैंक में जमा है। पहले शौचालय ग्राम सभा निधि व मनरेगा से बनाया जाता था। पुराने प्रधान के समय में शौचालयों का निर्माण क्यों नहीं हुआ। शासन ने मनरेगा से शौचालय बनाने की योजना समाप्त कर दी है। नये शासनादेश पर ही शौचालय का निर्माण सम्भव है। ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्र प्रकाश के अनुसार शौचालय बनने के लिए आया धन अभी पुराने प्रधान के नाम से संचालित खाते बैंक खाते में जमा है जिसको अभी तक स्थानांतरित नये प्रधान के खाते में नहीं हो सका है। इसके चलते शौचालय का शेष धन पंचायत विभाग को वापस नहीं कराया जा सका है। खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशहवा के अनुसार ग्राम हुसैनाबाद ग्रिन्ट मे शौचालय बनने के लिए आया धन अभी तक क्यों नहीं खर्च किया गया। इस सम्बन्ध में जांच करायी जायेगी और दोशी कर्मचारियों पर कार्रवाई नियमानुसार की जायेगी।