डीएम श्रुति ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में 7553 लोगों का टीकाकरण लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 8950 डोज जिले में आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सिर्फ इसको लेकर किसी भी प्रकार का भय का माहौल न बनाएं। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के दृश्य हर टीकाकरण केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।जो कोविड टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों की जांच करेगी जिसके उपरांत लोगों को टीकाकरण के लिए भेजा जाएगा।
सीएमओ डॉक्टर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए पूर्व से ही तैयारियां की जा चुकी हैं। सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है चिकित्सा विभाग किसी भी तरह के आपातकाल से निपटने के लिए तैयार हैं।