बारिश के सीजन में खेतों की जोताई चल रही है। कई बार ट्रैक्टर से जोताई के दौरान चालक हादसे का शिकार हो गए है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम सुरहुल निवासी 20 वर्षीय युवक अंबिकेश्वर पिता रामसूरत गुरुवार की शाम एक फंसे हुए ट्रैक्टर (Tractor accident) को निकालने खेत में अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।
परिजनों में पसरा मातम
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शव को निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। पीएम पश्चात शुक्रवार को उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। (Tractor accident)