बलरामपुर में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां पर्यटक आते हैं परंतु सबसे ज्यादा मनोरम दृश्य पवई फॉल में देखने को मिलता है। यहां वर्ष भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है परंतु सबसे ज्यादा भीड़ नए वर्ष के दिन तथा दिसंबर व जनवरी माह में देखने को मिलती है।
नए वर्ष का आगमन का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता है वैसे ही सैलानी पिकनिक मनाने पूरे परिवार जनों के साथ यहां पहुंचते हैं। पवई फाल पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रशासन को चाहिए कि इस पर्यटन स्थल को अच्छे से अच्छा रूप दिया जाए तथा विकसित किया जाए।
प्रकृति की गोद में बसा आकर्षक ‘सतबहिनी झरना’, है गुमनाम, नैचुरल सनसेट प्वाइंट भी यहां
चनान नदी का है उद्गम स्थलपवई फॉल चनान नदी का उद्गम स्थल है। इसी चनान नदी से दर्जनों गांव सिंचाई के लिए पानी लेते हैं। इसी नदी से बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी नल जल योजना के लिए इंटकवेल बनाया गया है। पवई फॉल जहां से निकलता है, वह पहाड़ लगभग 100 फीट ऊंचा है।
बारिश में बढ़ी पलटन घाट की खूबसूरती, बड़े लाल और काले पत्थरों का है यहां अद्भुत संयोजन
100 फीट ऊंची पहाडिय़ों पर चढऩे के बाद और ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है क्योंकि नीचे से एक नदी बहती हुई दिखती है लेकिन 100 फीट ऊंची पहाड़ी चढऩे के बाद पूर्व एवं पश्चिम दिशा की 2-2 पहाडिय़ों से दोनों तरफ से 2 नदियां बह कर आतीं हंै और पवई फॉल (Pawai Waterfall) में मिलकर एक नदी बन जाती है। यह झरना इतना रमणीय है कि लोग देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।