Teacher viral video: शिक्षक का संडे, मंडे पढ़ाते Video वायरल, देखकर आ जाएगा गुस्सा, कहेंगे इसे टीचर किसने बनाया?
Teacher viral video: प्राइमरी स्कूल के सरकारी शिक्षक को खुद ही प्राथमिक स्तर का ज्ञान नहीं, फिर भी बच्चों को पूरे भरोसे के साथ रटवा रहे इंग्लिश की गलत स्पेलिंग
वाड्रफनगर. Teacher viral video: माता-पिता अपने बच्चों को यह सोचकर स्कूल भेजते हैं कि वे पढ़-लिख कर खूब तरक्की करेंगे। लेकिन बच्चों का भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही जब गलत शिक्षा देने लगे तो इसे क्या कहा जा सकता है। जरा सोचिए कि नौनिहाल अपना भविष्य कैसे गढ़ेंगे।
प्राइमरी स्कूल के सरकारी शिक्षक का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Teacher viral video) हो रहा है। शिक्षक संडे-मंडे की गलत स्पेलिंग बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पूरे भरोसे के साथ रटवा रहा है कि उसने जो स्पेलिंग लिखी है, वह पूरी सही है।
शिक्षा के मंदिर से हैरान कर देने वाला यह मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल खैरघाट से सामने आया है, यहां पदस्थ शिक्षक रामलाल मार्को (Teacher viral video) बच्चों को सप्ताह में पडऩे वाले 7 दिनों के इंग्लिश शब्दों की गलत स्पेलिंग पूरे विश्वास के साथ हंसते हुए रटवा रहे हैं।
बच्चे भी पीछे-पीछे उन्हीं शब्दों को रट (Teacher viral video) रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब यह वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि जब गुरुजी के ही प्राथमिक ज्ञान का बंटाधार है तो वे बच्चों का क्या शिक्षा देंगे? बल्कि ऐसे शिक्षक से पढक़र तो बच्चों का भविष्य ही खराब हो जाएगा।
सोशल मीडिया (Teacher viral video) के माध्यम से जब यह बात शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो वे भी वीडियो देखकर दंग रह गए। इस मामले में वाड्रफनगर बीईओ का कहना है कि जांच के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Balrampur / Teacher viral video: शिक्षक का संडे, मंडे पढ़ाते Video वायरल, देखकर आ जाएगा गुस्सा, कहेंगे इसे टीचर किसने बनाया?