बलरामपुर

मासूम बेटे को रोते देख पिता कमरे में घुसा तो सोई थी पत्नी, बिस्तर हटाया तो पता चली मौत की वजह

Snake bite: सुबह पति उठकर चला गया था खेत में काम करने, 4 घंटे बाद लौटा तो कमरे के बाहर रोता मिला मासूम बेटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की आगे की कार्रवाई

बलरामपुरAug 24, 2023 / 08:14 pm

rampravesh vishwakarma

Dead body demo pic

कुसमी. Snake bite: एक युवक गुरुवार की सुबह उठते ही खेत में चला गया। इस दौरान पत्नी व बेटा कमरे में सो रहे थे। 4 घंटे बाद जब वह घर लौटा तो देखा कि कमरे के बाहर मासूम बेटा रो रहा था। जब वह भीतर गया तो पत्नी बेसुध पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी। जब उसने बिस्तर हटाया तो नीचे करैत सांप लेटा हुआ था। यह देखते ही वह समझ गया कि पत्नी की सांप डसने से मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कमलापुर के खखसीपारा निवासी सुगंती बाई 34 वर्ष ने बुधवार की रात खाना बनाया। खाना खाने के बाद वह पति लरंगसाय व मासूम बेटे के साथ बिस्तर बिछाकर जमीन पर सो गई थी।
गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे पति उठा और पत्नी व बच्चे को सोते छोड़ खेत में काम करने चला गया। सुबह 10 बजे जब वह घर लौटा तो बेटा कमरे के बाहर रोता मिला।
जब वह बेटे को लेकर कमरे में घुसा तो पत्नी बिस्तर पर पड़ी हुई थी। उसने आवाज लगाई और हिला-डुलाकर देखा तो पत्नी के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। उसकी मौत हो चुकी थी।

इस रक्षाबंधन रहेगा भद्रा का साया, 2 दिन का होगा त्योहार, राखी बांधने के ये हैं 3 सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त


बिस्तर के नीचे सांप देख उड़े होश
पत्नी की मौत कैसे हुई? यह जानने उसने बिस्तर को हटाया तो उसके नीचे करैत सांप लेटा हुआ था। यह समझते उसे देर न लगी कि सांप के डसने से पत्नी की मौत हो गई है।
इसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और सबने मिलकर सांप को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात उन्होंने शव पति को सौंप दिया।

Hindi News / Balrampur / मासूम बेटे को रोते देख पिता कमरे में घुसा तो सोई थी पत्नी, बिस्तर हटाया तो पता चली मौत की वजह

लेटेस्ट बलरामपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.