scriptबोलेरो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, ट्रैक्टर से उछलकर सडक़ पर गिरे बुजुर्ग की मौत | Road accident: Old age man death in Bolero-tractor collision | Patrika News
बलरामपुर

बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, ट्रैक्टर से उछलकर सडक़ पर गिरे बुजुर्ग की मौत

Road accident: बोलेरो चालक वाहन छोडक़र मौके से हुआ फरार, साप्ताहिक बाजार (Weekly market) से घर लौटने के दौरान वृद्ध हुआ हादसे का शिकार

बलरामपुरDec 14, 2020 / 12:19 am

rampravesh vishwakarma

बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, ट्रैक्टर से उछलकर सडक़ पर गिरे बुजुर्ग की मौत

Accidental bolero

रघुनाथनगर. ग्राम बगईनार के पास शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर और बोलेरो (Tractor and bolero) में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर में सवार एक बुुजुर्ग ग्रामीण सिर के बल सडक़ पर जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई। इधर बोलेरो चालक वाहन वहीं खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीण शनिवार की शाम लगभग ६ बजे साप्ताहिक बाजार करके अपने घर ट्रैक्टर में बैठकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ग्राम बगईनार के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 12 डी 0329 से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। (Road accident)
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर (Tractor) की ट्राली में सवार ग्राम करमडीहा निवासी 60 वर्षीय चंद्रदेव पटेल नीचे जा गिरा व सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। इधर मौका पाकर बोलेरो चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।

परिजनों में पसरा मातम
हादसे में वृद्ध की मौत की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया। वृद्ध की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Balrampur / बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, ट्रैक्टर से उछलकर सडक़ पर गिरे बुजुर्ग की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो