बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह व वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह 5 अक्टूबर को पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस टीम धनवार चेक पोस्ट पहुंची, यहां वाहनों की जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे कार क्रमांक सीजी 12 एजे 1268 को रोका गया।
जब कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट व डिक्की में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पाई गईं। पुलिस टीम ने कार से 13 हजार 200 नग प्रतिबंधित टेबलेट्स तथा 1 हजार 430 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया।
मामले में पुलिस ने कार चालक कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम धौराटिकरा निवासी अमृतलाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई।
सरगुजा में एक बार फिर डेंगू ने दी दस्तक, मिले 2 संभावित मरीज, दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
3 लाख 27 हजार है कीमतजब्त नशीली दवाओं की कीमत 3 लाख 27 हजार 700 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, दीपक चौधरी, आरक्षक अंकित जायसवाल, सागर राम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।