घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, जमीन पर थे खून के निशान, हत्या की आशंका
Murder news: शनिवार से दिखाई नहीं दे रही थी महिला, परिजनों को अंदेशा था कि वह किसी रिश्तेदार के घर घूमने निकल गई होगी, इस वजह से ज्यादा नहीं दिया ध्यान, महिला के शव के पास झोले में एक मुर्गा भी मरा मिला
कुसमी. Murder news: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मेंं एक बेवा महिला की लाश उसके घर में सड़ी-गली हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। पास में ही झोले में रखा एक मुर्गा भी मरा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने करौंधा थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह टेकाम के साथ घटनास्थल की जांच की। मुर्गा के पैसे लेन-देन के विवाद में प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसडीओपी द्वारा मृतका के परिजनों, गांव के पंच, सरपंच व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाहरनगर के चर्रापारा निवासी 48 वर्षीया बेलासी बाई पिता भाऊका का विवाह ग्राम पंचायत लरिमा के सीधा टोली में हुआ था। कुछ वर्ष पहले उसके पति के निधन हो जाने के बाद वह अपने मायके चर्रापारा में रह रही थी।
करीब एक वर्ष पूर्व उसकी इकलौती बेटी सनियारो का विवाह हो गया और वह अपने पति ज्योति प्रकाश के साथ हिमाचल प्रदेश गई है। इधर बेलासी बाई घर में अकेली रह रही थी। वह मुर्गी-बकरी पालन करती थी। उसे बीते शनिवार की दोपहर तक देखा गया था। इसके बाद वह नहीं दिख रही थी।
वह कभी दूसरों के घर घूमने चली जाती थी और वापस आ जाती थी। इस कारण परिजन ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए। इधर सोमवार की दोपहर बाद तक भी वह दिखाई नही दी। उसके घर से बकरियों का शोर सुनाई दिया तब उसके चाचा सिरसाय सहित अन्य लोग वहां पहुंचे। बकरियों को खोल कर जब भीतर गए तो वहां का नजारा देखकर चौंक गए।
बेलासी का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा हुआ था, वहां खून के धब्बे भी थे। पास ही झोला में एक मरा हुआ मुर्गा भी पड़ा था। इसकी सूचना पर मंगलवार को कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारी करौंधा देवेंद्र सिंह टेकाम के साथ घटनास्थल पर जांच की। इसके बाद शव को पीएम हेतु भेजा।
कुछ संदेहियों से पूछताछ जारी पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। प्रथमदृष्ट्या मुर्गा के पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में भी मृतका की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Hindi News / Balrampur / घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, जमीन पर थे खून के निशान, हत्या की आशंका