बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में शनिवार की रात वार्ड क्रमांक 14 स्थित रमेश गुप्ता की बंद दुकान में भीड़ लगाकर 52 पत्ती से रुपयों का दांव लगाया जा रहा था। एसडीओपी नितेश गौतम की इसकी सूचना मुखबिर से मिली। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो जुआरियों में हडक़ंप मच गया।
कई हैं आदतन जुआरी
पुलिस ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है, उनमें कुछ वह भी चेहरे हैं जो जुआ खेलने एवं खिलवाने के लिए पूरे नगर में जाने जाते हैं। पुलिस द्वारा जब-जब जुए के खिलाफ कार्रवाई की जाती है वे उक्त फड़ में जरूर पकड़ में आ जाते हैं।
बलरामपुर जिले में क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Balrampur